Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 06 अगस्त (हि.स.)। पांवटा साहिब पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला के कब्जे से घरेलू रूप से तैयार की गई कच्ची शराब बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस की नियमित गश्त और आबकारी चेकिंग के दौरान की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें एक महिला संदिग्ध अवस्था में अपने घर के बाहर प्लास्टिक का बोरा उठाए दिखाई दी। महिला पुलिस को देखकर घबरा गई और घर के भीतर जाने का प्रयास करने लगी। पुलिस टीम में मौजूद महिला आरक्षी ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही रोक लिया।
बोरे की तलाशी लेने पर उसमें रखी चार प्लास्टिक की बोतलों में कुल 8 लीटर कच्ची शराब पाई गई। पूछताछ में महिला ने अपना नाम शिमला देबी, निवासी मकान नंबर 178/9, गोबिन्दघाट, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर बताया।
जब पुलिस ने शराब से संबंधित वैध लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत करने को कहा, तो महिला कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सकी। इसके चलते पांवटा साहिब पुलिस थाना में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर