Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। नवाचार पहल “प्रोजेक्ट धड़कन” के अंतर्गत आज बुधवार को शासकीय आडवाणी आर्लिकन स्कूल, बीरगांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जन्मजात हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान हेतु जांच की गई। कुल 433 बच्चों (212 छात्र एवं 221 छात्राएं) की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 1 बच्चा संदिग्ध पाया गया। उक्त बच्चे को आगे की विशेष जांच हेतु श्री सत्य साईं हॉस्पिटल, नवा रायपुर भेजा जाएगा।
जिले में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट धड़कन का उद्देश्य आंगनबाड़ी और शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में हृदय रोग के लक्षणों की समय रहते पहचान कर, उनका निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करना है। जांच के दौरान तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में परेशानी और स्तनपान के समय पसीना आने जैसे संभावित लक्षणों पर विशेष ध्यान दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर