Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 6 अगस्त (हि.स.)। तोरपा थाना क्षेत्र की उकड़ीमाड़ी पंचायत के ईचाओंगा टोली गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से पिता फिलिप आईंद और उसके ढाई वर्षीय बेटे अमन आईंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना उस समय हुई, जब फिलिप अपने बेटे को गोद में लेकर खेत में मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली खेत में गिरी, जिसकी चपेट में दोनों पिता और पुत्र आ गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से इलाज के तहत दोनों को गोबर से लेप कर दिया, लेकिन उनकी हालत और बिगड़ती गई। इसके बाद दोनों को आनन-फानन में तोरपा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर दोनों को अस्पताल लाया गया होता और गोबर से लेप करने के बजाय प्राथमिक उपचार मिला होता, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा