Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 6 अगस्त (हि.स.)। तोरपा के मेन रोड स्थित बजरंग बली मंदिर में चल रहे 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन और हरिनाम जाप का समापन बुधवार की शाम हवन और पूर्णाहुति के साथ हो गया।
कीर्तन के समापन पर भक्तों के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि रामनवमी महासमिति तोरपा की ओर से हर वर्ष सावन के पावन महीने में अखंड कीर्तन आयोजन किया जाता है। हरि कीर्तन के महामंत्र हरे राम हरे राम, राम राम हरे-हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे-हरे की गूंज से पूरा इलाका भक्तितमय हो गया। हरि कीर्तन में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं कीर्तन मंडलियों के साथ धुन पर हरे कृष्ण हरे राम का उच्चारण करते हुए नाचते-गाते कीर्तन में रहे। हरि कीर्तन में विभिन्न जगहों की सात कीर्तन मंडलियाें ने भाग लिया।
कार्यक्रम के आयोजन में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अमित जायसवाल, प्रदीप भगत, रूपेश गुप्ता, पवन जायसवाल, चीकू जायसवाल, रामजन्म सोनी, सुबोध जायसवाल, निशांत जायसवाल, पवन गुप्ता, सुभाष जायसवाल, धीरज साव सहित कई लोगों ने योगदान दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा