पीएम आवास निर्माण में लापरवाही, रोजगार सहायक बर्खास्त
लापरवाही


रायपुर, 6 अगस्‍त (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कार्यों में घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के कारण ग्राम रोजगार सहायक क़ो पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, बलौदा बाजार जिले के विकासखंड पलारी अंतर्गत मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत कुकदा में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक राजेंदर सिंह मार्कण्डेय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कार्यों में घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलारी द्वारा ग्राम रोजगार सहायक कुकदा राजेंदर सिंह मार्कण्डेय की संविदा सेवा एक माह की वेतन के साथ समाप्त कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर