जम्मू कश्मीर को जल्द मिले पूर्ण राज्य का दर्जा : धर्मवीर सिंह अशोक
बसपा में शाामिल हाेने वालाें के साथ पारटी के वरिशठ नेता


जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर धर्मवीर सिंह अशोक ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर को जल्द से जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए ताकि प्रदेश के लोगों को उनका हक मिल सके।

बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर धर्मवीर सिंह अशोक ने यह बात बसपा में शामिल हुए लोगों का पार्टी में स्वागत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि जम्मू कश्मीर में पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली की जाए क्योंकि जम्मू कश्मीर की जनता चाहती है कि उन्हें अब पूर्ण राज्य का दर्जा मिले। सतवारी स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और ज्यादा से ज्यादा लोग बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान हजारों लोग बहुजन समाज पार्टी का हिस्सा बने हैं और इस अभियान को आने वाले दिनों में भी जारी रखा जाएगा ताकि पार्टी जमीनी सतह पर मजबूत हो सके। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने से पार्टी काफी मजबूत हो रही है। राणा ने कहा कि पार्टी की तरफ से पिछले लंबे समय से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जा रहा है।

राणा ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चरणजीत चरगोत्रा, कोऑर्डिनेटर राजौरी पुंछ हाजी शक मोहम्मद, सरदार राजा सिंह तथा जिला अध्यक्ष जम्मू तरसेम लाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह