जदयू के टिकट पर लड़ूंगा मोकमा से विधानसभा का चुनाव,25 साल मुख्यमंत्री रहेंगे नीतीश: अनंत सिंह
बाहुबली अनंत सिंह की फाइल फोटो


पटना, 06 अगस्त (हि.स.)।

बिहार में पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार बेउर जेल से बाहर निकल आए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की और मोकामा विधानसभा सीट से ही जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।

जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने कहा कि वे बिहार विधानसभा का चुनाव जदयू के टिकट पर मोकामा विधानसभा सीट से लड़ेंगे।इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले पच्चीस (25) वर्षों तक राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि विधायक अनंत सिंह को पटना उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पचमहला थाना कांड संख्या 5/2025 में सुनवाई करते हुए सशर्त जमानत दी थी। जस्टिस चंद्रशेखर झा की एकल पीठ ने अनंत सिंह को 10 हजार रुपये के निजी मुचलके और दो जमानतदारों के साथ जमानत देने का आदेश दिया। अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से न्यायिक कार्यवाही में उपस्थित रहना होगा और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से दूर रहना होगा। इससे पहले अनंत सिंह को एक अन्य मामले में भी जमानत मिल चुकी है।

दरअसल, 22 जनवरी 2025 को बाढ़ के पचमहला इलाके में गोलीबारी की घटना हुई थी। मुकेश सिंह नामक व्यक्ति ने अपने ऊपर 68 लाख रुपये के गबन के आरोप के बाद अनंत सिंह से मदद मांगी थी। बताया गया कि सोनू और मोनू नाम के दो लोगों ने मुकेश के घर पर ताला जड़ दिया था। जिसके बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और ताला तुड़वाया। इसके बाद नौरंगा गांव में दोनों पक्षों के बीच करीब करीब 100 राउंड फायरिंग हुई। प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) उर्मिला देवी और पुलिस अधिकारी प्रहलाद कुमार झा के बयान पर दर्ज की गई थी। अनंत सिंह ने 24 जनवरी को अदालत में सरेंडर किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी