आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को धमकी देनेवाला गिरफ्तार
कोर्ट में शादी का सबूत पेश करने पर बुरे परिणाम की धमकी देने का आरोपी गिरतार


खूंटी, 6 अगस्त (हि.स.)। पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी महिला से शादी रचाने और सक्षम न्यायालय में पहले विवाह का सबूत पेश करने पर बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को परिणाम की धमकी देने के आरोपित गणेश नाग को प्रबंध समिति के सदस्यों ने बुधवार को तोरपा थाना को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार गुमला जिले कें कुरकुरा थाना क्षेत्र के टाटी गांव निवासी गणेश नाग ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी को छोड़कर उसके साथ रहने लगा। इस पर पहली पत्नी गायत्री देवी ने गुमला के फैमिली कोर्ट में पति गणेश नाग के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। कोर्ट ने बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति को गायत्री देवी और गणेश नाग के विवाह से संबंधित पुस्तिका के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। इस पर गणेश नाग बुधवार को प्रबंध समिति के कार्यालय में आ धमका और कार्यालय अधीक्षक सत्यजीत कुंडू को धमकी देने लगा कि वह विवाह का सुबूत कोर्ट में पेश करेंगे, तो बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा। इस पर समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने तोरपा थाना को सूचना देकर गणेश नाग को पुलिस को सौंप दिया।

सत्यजती कुंडू ने बताया कि मंगलवार को भी एक महिला उनके घर गई थी और परिवार की महिलाओं को सबूत पेश न करने की धमकी दी थी। कुंडू ने बताया कि गुमला जिले कें बनागुटू गांव के दुूर्याेधन साहू की बेैटी गायत्री देवी का विवाह कुरकुरा थाना के टाटी गांव निवासी जगेश्‍वर नाग के बेटे गणेशा नाग के साथ 18 जून 2013 को बाबा आमेश्वर धाम परिसर में हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा