गर्भपात न कराने पर लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार
घटना का खुलाास करते पुलिस अधीक्षक, पकड़ा गया आरोपित


सिद्धार्थनगर, 06 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में शोहरतगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को इलाके के निर्माणाधीन पुस्तकालय भवन में मिली महिला की लाश और हत्या के मामले खुलासा कर दिया है। गर्भपात न कराने पर महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। मृतक महिला प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक महाजन ने पत्रकारों को बताया कि चार अगस्त शोहरतगढ़ की निर्माणाधीन पुस्तकालय के भवन में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। मृतका की पहचान बिहार के जनपद पश्चिम चम्पारण हरकटवा गांव की रहने वाली निंबू के रूप में हुई थी।

मृतक महिला के भाई बृजबिहारी ने शोहरतगढ़ थाने पर यह तहरीर दिया कि उसकी बहन बगल के गांव के रहने वाले शिव बालक के साथ लाइब्रेरी में काम करती थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित बिहार राज्य पश्चिम चम्पारण निवासी शिव बालक को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोतिप ने बताया कि महिला से उसके अवैध संबंध थे। लेकिन यहां पर लोगों को पति-पत्नी बताया था, ताकि कोई उनके रिश्ते का विरोध न कर सकें। इस बीच वह गर्भवती हो गई और वह अभी बच्चा नहीं चाहता था। इसलिए उसने निंबू पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने हत्या करके शव को पुस्तकालय भवन में दफन कर दिया था। हत्या की वारदात के बाद वह बिहार चला गया। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार नकद इनाम देने की घोषणा की है। -------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलराम त्रिपाठी