Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 6 अगस्त (हि.स.) । पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने हरियाणा में बंगालियों के कथित उत्पीड़न को लेकर हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष को पत्र लिखा है। बुधवार को लिखे इस पत्र में उन्होंने हाल ही में पानीपत सहित राज्य के कई इलाकों में पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों और बंगाली भाषी लोगों के साथ प्रशासन द्वारा की जा रही कथित बदसलूकी पर गहरी चिंता व्यक्त की।
शुभंकर सरकार ने पत्र में कहा कि बंगाली भाषी लोगों को ‘बांग्लादेशी’ बताकर निशाना बनाने की प्रवृत्ति बेहद खतरनाक संकेत है। उन्होंने कहा कि भारत एक बहुभाषी देश है और संविधान इस बहुलतावादी विचारधारा को मान्यता देता है। ऐसे में बंगाली भाषी नागरिकों पर चुन-चुन कर हमला करना संविधान पर हमला है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने हरियाणा के राज्यपाल से इस मामले में तत्काल और ठोस कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में बंगालियों के जीवन, आजीविका और सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करना आज की जरूरत है।
शुभंकर सरकार ने पत्र में यह भी याद दिलाया कि राज्यपाल स्वयं एक बंगाली हैं, इसलिए बंगाली भाषा और समुदाय की गरिमा की रक्षा के लिए उनसे ठोस कार्रवाई की उम्मीद की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर