Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- प्रशासन के साथ मिलकर राहत सामग्री का किया वितरण
मीरजापुर, 6 अगस्त (हि.स.)। कोन ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित गांवों हरसिंहपुर, मल्लेपुर और श्रीपट्टी में बुधवार को राहत अभियान चलाया गया। उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र एवं विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष माता सहाय ने संयुक्त रूप से इन गांवों का दौरा कर बाढ़ से प्रभावित लोगों की स्थिति का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद पीड़ित परिवारों को भोजन सामग्री, पूड़ी-सब्जी, फल और अन्य जरूरी वस्तुएं वितरित की गईं। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की टीम पीड़ितों की सेवा में सक्रिय रही।
सभी ने एकजुट होकर सेवा भाव से काम किया और पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान प्रांत सत्संग प्रमुख महेश तिवारी, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, जिला सह मंत्री अभय मिश्रा, विभाग संयोजक प्रवीण मौर्य, जिला सह सत्संग प्रमुख गणेश, नगर संयोजक चन्द्रप्रकाश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा