Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 6 अगस्त (हि.स.)। सिरसा जिले के गांव चौटाला में सडक़ निर्माण की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ को बंधक बना लिया और गाड़ी की हवा निकाल दी। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जाहिर किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य सडक़ का निर्माण अधर में छोड़ दिया गया है, जिस कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
लंबे समय से ग्रामीण सडक़ निर्माण की मांग कर रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। निर्माण कार्य अधर में लटकने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। सडक़ पर पैदल चलना भी दुभर हो गया है। बरसाती सीजन के चलते सडक़ पर गहरे गड्डे हो गए हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ली जा रही है।
धरनारत ग्रामीणों के बीच विभाग के एसडीओ पहुंचे तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एसडीओ की गाड़ी की हवा निकाल दी और एसडीओ को बंधक बना लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे सडक़ रिपेयर को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं। ग्रामीण राकेश फोगडिय़ा ने बताया कि आज भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और धरना लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि शासन-प्रशासन जनहित के मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह मुख्य सडक़, विभाग ने रिपेयर के नाम पर सडक़ को उखाड़ दिया। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही सडक़ की रिपेयर नहीं करवाई गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma