विक्रम रंधावा ने बीजेपी मुख्यालय में जनता की शिकायतें सुनीं
विक्रम रंधावा ने बीजेपी मुख्यालय में जनता की शिकायतें सुनीं


जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बहुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक चौ. विक्रम रंधावा ने जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में एक जनता दरबार का आयोजन किया। जम्मू के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले बड़ी संख्या में व्यक्तियों और प्रतिनिधिमंडलों ने जनता दरबार में नागरिक सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवा से संबंधित कई मुद्दे उठाए।

अन्य प्रतिनिधिमंडलों में डागियाना के एक प्रतिनिधिमंडल ने एक भूमि विवाद प्रस्तुत किया जिसमें तत्काल राजस्व विभाग से संबंधित हस्तक्षेप की आवश्यकता थी। नानक नगर के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने का अनुरोध किया। नरवाल पेन के एक प्रतिनिधिमंडल ने गंभीर स्वास्थ्य आधार पर तैनाती के विस्तार का अनुरोध किया।

लास्ट मोड़ गांधी नगर के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे की ओर अतिक्रमण की शिकायत की। सेक्टर-4 छन्नी हिम्मत से एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाली पार्क के रखरखाव का अनुरोध किया। सेक्टर-7 छन्नी हिम्मत से एक प्रतिनिधिमंडल ने सड़क, गली, नाली और लाइटों की मरम्मत का अनुरोध किया। एक व्यक्ति ने एसआरओ 43 के तहत लंबित नियुक्ति के लिए अनुरोध किया। गांधी नगर से एक प्रतिनिधिमंडल ने गली और नाली की मंजूरी के लिए अनुरोध किया।

गोल मार्केट के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएचई पाइपों की मरम्मत के लिए अनुरोध किया। एक प्रतिनिधिमंडल ने गली व नालियों की मरम्मत का अनुरोध किया। अरनास के एक प्रतिनिधिमंडल ने पैदल पथ के निर्माण का अनुरोध किया। बाहु फोर्ट बावे के एक प्रतिनिधिमंडल ने बावे वाली माता मंदिर में एक 'सराय' के लिए अनुरोध किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता