Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
17 प्रतिभाएं होगी मारवाड़ रतन सम्मान से सम्मानित
जोधपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वीं जयन्ती का मुख्य समारोह आठ अगस्त को सायं 5.30 बजे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में पूर्व नरेश गजसिंह एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश एनएन माथुर की उपस्थिति में होगा। इस अवसर पर मेहरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट की ओर से मारवाड़ रतन सम्मान प्रदान किए जाएंगे। पूर्व में ऑपरेशन सिंदूर के समय जोधपुर स्थापना दिवस 12 मई पर आयोजित मारवाड़ रतन सम्मान समारोह स्थगित कर दिया गया था। अब यह कार्यक्रम आठ अगस्त को वीर दुर्गादास राठौड की जयन्ती के अवसर पर होगा।
वीर दुर्गादास स्मृति समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि वीर दुर्गादासजी की जयन्ती के अवसर पर आठ अगस्त को सुबह आठ बजे मसूरिया पहाड़ी पर स्थित वीर दुर्गादास की अश्वारूढ़ प्रतिमा की गजसिंह द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी तत्पश्चात अन्य उपस्थित अतिथियों, दुर्गादास के वंशजों तथा नागरिकों द्वारा पुष्पाजंलि अर्पित की जाएगी। साथ ही डॉ. विक्रमसिंह गुन्दोज द्वारा लिखित पुस्तक वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मुख्य समारोह वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति एवं महरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में सायं 5.30 बजे प्रारम्भ होगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 17 प्रतिभाओं को मारवाड़ रतन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
यह प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
समारोह में डॉ. ललित के. पंवार को मारवाड़ का सर्वोच्च राव सीहाजी सम्मान, डॉ. नोर्बट पीबॉडी को महाराज सर प्रतापसिंह सम्मान, प्रेम भण्डारी को राव जोधा सम्मान, सुभाष चन्द्र लाखोटिया को महाराजा हनवन्तसिंह सम्मान, ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत को मेजर दलपतसिंह (एमसी) सम्मान, फेतसिंह व स्व. जॉन सिंह को पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान, डॉ. वन्दना सिंह को कुंवर करणीसिंह जसोल सम्मान, पद्मश्री बतुल बेगम को महाराजा विजयसिंह सम्मान, डॉ. भवानी सिंह पातावत को महाराजा मानसिंह सम्मान, अमन सिंह को एचएच महाराजा उम्मेदसिंहज सम्मान, लता कच्छवाहा को राजदादीसा बदन कंवर भटियाणी सम्मान, मरूधर महिला शिक्षण संघ, विद्यावाड़ी (जयपुर) को एचएच राजमाता कृष्णाकुमारी सम्मान, संदीप भुटोरिया, प्रभा खेतान फाउंडेशन को एचएच गजसिंह (द्वितीय) सम्मान, अवनि लेखरा को चिरंजीव युवराज शिवराजसिंह सम्मान, पलकी शर्मा उपाध्याय को मुहता नैणसी सम्मान, दीपसिंह भाटी को पद्मश्री सीताराम लालस सम्मान एवं चन्द्रप्रकाश देवल को डॉ. नारायणसिंह भाटी मालूंगा सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. डीबी क्षीरसागर द्वारा लिखित पुस्तक नए युग की किरण महाराजा सरदारसिंह का लोकार्पण भी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश