Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,06 अगस्त (हि.स.)। हिन्दू समाज को विखंडित करने वाली शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने बुधवार को प्रयागराज से संत दर्शन अभियान की शुरूआत किया। अभियान के तहत पूज्य संतों से हिंदू समाज के समक्ष लव जिहाद, धर्मांतरण एवं गौ हत्या जैसे विषयों को लेकर समाज में जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह शुरू कर दिया है। इस अभियान का शुभारम्भ प्रयाग और काशी प्रवास पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने की । वह अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रयागराज के संतों से मिले और आग्रह किया कि हिन्दू समाज को जागरूकता अभियान में सहयोग करे।
विहिप के काशी प्रांत के संगठन मंत्री नितिन ने बताया कि संत दर्शन अभियान के तहत बुधवार को बाघंबरी मठ के महंत पूज्य बलबीर गिरी महाराज, आनंद अखाड़ा के पूज्य संत राजेश्वरानंद सरस्वती महाराज, महानिर्वाणी अखाड़ा के पूज्य संत यमुना पुरी जी महाराज का दर्शन एवं आशीर्वचन लिया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय आलोक , विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र, कवींद्र प्रताप सिंह, रवीन्द्र मोहन,अध्याशंकर,अंशुमान, योगेश तिवारी और पवन ने मिले और आग्रह किया कि समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाय।
हिंदू समाज को विखंडित करने वाली शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हिंदू समाज जाति भूल कर हम हिंदू एक हैं, हिंदू समाज के समक्ष लव जिहाद धर्मांतरण गौ हत्या जैसे विषयों के लिए पूज्य संतों द्वारा जागरण के कार्यक्रम के लिए देशभर के अनेक स्थानों पर विश्व हिंदू परिषद के अनेक पदाधिकारी पूज्य संतों श्री चरणों में आशीर्वाद लिया गया।
इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक प्रयाग और काशी में प्रवास के दौरान मठ मंदिरों की व्यवस्थाओं हिंदू समाज के पर्व, त्योहारों के परंपराओं पर भी मार्गदर्शन ले रहे हैं। यह निर्णय विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय बैठक में जो प्रस्ताव पारित हुए उन विषयों को भी समाज तक ले जाने के लिए पूज्य संतों के सहयोग के लिए भेंट किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल