उत्तराखंड निवासी युवक को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी, केस
ननदोई द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत करने पर पति और सुसरालियों ने पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज


मुरादाबाद, 06 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड के बाजपुर निवासी युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को बुधवार को दिए शिकायती पत्र में थाना गलशहीद क्षेत्र निवासी पति पत्नी पर सऊदी अरब में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। मामले में एसएसपी ने थाना गलशहीद पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। गलशहीद एसओ सौरभ त्यागी ने बताया कि मामले में मुरादाबाद निवासी पति-पत्नी सहित तीन आरोपितों पर आज केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड के बाजपुर निवासी मकसूद ने मुरादाबाद के एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि दो साल पहले उसकी मुलाकात मुरादाबाद जेल में बंद गलशहीद के असालतपुरा निवासी जाकिर हुसैन से हुई थी। मुलाकात के दौरान जाकिर ने दावा किया कि वह लोगों को सऊदी अरब भेजने का काम करता है। मकसूद का कहना था कि जेल से छूटने पर जाकिर ने उसे 13 मई 2023 को असालतपुरा बुलाया। वहां आरोपित जाकिर, उसकी पत्नी छोटी बाजी ने बताया कि सऊदी अरब भेजने में 1.60 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसके बाद आरोपितों ने 4 जून 2023 को वीजा आदि के नाम पर बीस हजार रुपये दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी अपने रिश्तेदार बिलाल हुसैन के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। 17 जून 2023 को 30 हजार रुपये एक अन्य खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बाद जाकिर ने 50 हजार रुपये नकद लिए और दावा किया कि तीन माह में उसे सऊदी अरब भेज देंगे।

समय बीतने के बाद उसने आरोपित जाकिर से कॉल करके पूछा तो वह बहाना बनाने लगा। कई बार कॉल करने पर उसने धमकी दी कि विदेश की जगह तुमको सीधे ऊपर भेज दूंगा। पूरी बात सुनने के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने ने थाना गलशहीद पुलिस को एफआईआर दर्ज‌ कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी सौरभ त्यागी ने बुधवार को बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आज जाकिर हुसैन, उसकी पत्नी छोटी बाजी और दिल्ली के लक्ष्मीनगर निवासी उसके रिश्तेदार बिलाल हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। साथ ही इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल