अमेरिका के टैरिफ वृद्धि से नमक्कल से 20 करोड़ रुपये के अंडे के निर्यात पर रोक
US Tariff Hike Stalls Rs 20 Crore Egg Export from Namakkal


चेन्नई, 6 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु के नमक्कल जिले से अमेरिका को होने वाले 20 करोड़ रुपये के अंडे के निर्यात सौदे पर अमेरिका द्वारा टैरिफ में अचानक वृद्धि के कारण रोक लग गई है। निर्यातकों ने सभी आवश्यक मानकों और नियमों को पूरा करने के बाद सौदे को अंतिम रूप दिया था, लेकिन नए टैरिफ के कारण उन्हें अब आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

दरअसल, तमिलनाडु का नमक्कल जिला देशभर में अंडा उत्पादन के लिए जाना जाता है।अमेरिका के साथ हुए निर्यात सौदे से क्षेत्र के हजारों मुर्गीपालन करने वाले किसानों को लाभ होने की उम्मीद थी। निर्यातक पहले ही अंडे की आपूर्ति की तैयारी शुरू कर चुके थे, लेकिन टैरिफ में वृद्धि ने पूरी खेप को रोक दिया है।

अंडा निर्यातक संघ के अध्यक्ष वांगिली सुब्रमण्यम ने बताया कि अमेरिका को 1.20 करोड़ अंडे निर्यात करना था।1.20 करोड़ अंडे उनके दैनिक उत्पादन का एक छोटा सा हिस्सा है। लेकुन अब वे यह सुनिश्चित करेंगे कि ये अंडे घरेलू स्तर पर ही बेचे जाएं, ताकि अतिरिक्त स्टॉक न हो और नुकसान भी नहीं उठाना पड़े।

तमिलनाडु पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व क्लीनिक निदेशक डॉ. पी. धनपालन का कहना है कि नमक्कल के पोल्ट्री फार्म्स मालिक पहले से ही बिजली किल्लत और मुर्गी दाने के कच्चे माल की बढ़ती कीमतों से परेशान है और अब अमेरिका के टैरिफ ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। उन्हें अंडों की पूरी खेप को रोकनी पड़ रही है।

प्रभावित अंडा निर्यातक केंद्र सरकार से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने और इस मुद्दे को हल करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करने का आग्रह कर रहे हैं। वे अचानक टैरिफ में बदलाव के कारण हुए नुकसान के लिए मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं।

नमक्कल में मुर्गीपालक किसान और निर्यातक अपनी आजीविका पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंतित हैं और केंद्र सरकार से अपने उत्पादों के लिए वैकल्पिक बाजारों का पता लगाने के लिए समर्थन की मांग कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी