Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। दो दिन पहले शहर में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जूही ढाल क्षेत्र में पेड़ गिर गया था। दो दिनों से क्षतिग्रस्त पेड़ हटवाने के दौरान दो शव मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
दो दिन पूर्व शहर में हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर उत्पाद मचाया जहां शहर की आधे से ज्यादा सड़के जलमग्न हो गयीं। तो वहीं जूही थाना क्षेत्र के जूही ढाल क्षेत्र में काफी बड़ा और पुराना पेड़ अचानक सड़क की ओर गिर गया था। जिससे समीप लगे दो विद्युत खम्भे भी क्षतिग्रस्त होकर गिर गए। स्थानीय पुलिस द्वारा इस घटना की तत्काल सूचना सम्बंधित विभागों को दी गई थी और उद्यान विभाग द्वारा मौके पर पेड़ की कटाई एवं सड़क से मलबा हटाने का कार्य निरंतर किया जा रहा था।
मलबा हटाने के दौरान बुधवार को पेड़ की जड़ों के पास नीले त्रिपाल के नीचे दबे दो अज्ञात शवों की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर दो हाइड्रा मशीनों की सहायता से पेड़ की जड़ों को हटवाया। जिसके पश्चात नीले त्रिपाल के भीतर दबे हुए दो शव बरामद हुए। पुलिस ने दोनों अज्ञात शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। मृतकों की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप