सोनीपत: अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार, एक पर कई मामले दर्ज
सोनीपत: अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार


सोनीपत, 6 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत में पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में दो व्यक्तियों

को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक आरोपी को

कोर्ट द्वारा भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

क्राइम यूनिट वेस्ट सोनीपत ने बेगा अड्डा के पास से पानीपत

के समालखा निवासी प्रदीप को अवैध हथियार सहित पकड़ा। उसके बैग से 315 बोर की एक देसी

पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस, साथ ही 32 बोर की देसी पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस बरामद

किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना गन्नौर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार

को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

दूसरी कार्रवाई में क्राइम यूनिट गोहाना ने गांधी नगर, गोहाना

निवासी मुकेश उर्फ गुल्लू को गढ़ी सराय नामदार खां मोड़ से गिरफ्तार किया। उसकी जींस

से 315 बोर की एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी के खिलाफ थाना शहर गोहाना

में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

गया है।

पुलिस के अनुसार, मुकेश पर पहले से दो मामलों में गिरफ्तारी

लंबित है। इसके अलावा वह दो मामलों में कोर्ट से घोषित अपराधी भी है। इन मामलों में

मारपीट, तोड़फोड़, जान से मारने की धमकी व अन्य धाराएं शामिल हैं। पुलिस पूछताछ और

जांच आगे जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना