Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 6 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत जिले की क्राइम यूनिट कुंडली ने मादक पदार्थ चरस की
तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े
गए आरोपी गुलाब व प्रकाश, दोनों कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) के निवासी हैं। दोनों के पास
से 4 किलो 527 ग्राम चरस बरामद की गई है।
क्राइम यूनिट की टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि दो युवक कार
में चरस लेकर गांव गंगाना से ईशापुर खेड़ी की ओर जाने वाले हैं। इस पर पुलिस टीम ने
गांव गंगाना से ईशापुर खेड़ी रोड पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक कार आती दिखाई दी,
जिसे रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने वाहन मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस
ने तुरंत कार को काबू कर लिया।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम प्रकाश तथा साथ बैठे युवक ने
अपना नाम गुलाब बताया। तलाशी के दौरान गुलाब की गोद में रखी सफेद-नीली थैली से बत्तीनुमा
चरस बरामद हुई। वजन करने पर चरस का कुल वजन 4 किलो 527 ग्राम पाया गया। इस पर दोनों
आरोपियों के खिलाफ थाना बरोदा में मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत अभियोग
दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों
को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उन्हें चार दिन के पुलिस
रिमांड पर भेज दिया है, ताकि आगे की पूछताछ और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस
द्वारा मामले की गहन जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना