Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,06 अगस्त (हि.स.)।
जीविका और समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) के बीच हुए समझौता ज्ञापन के आधार पर जीविका परियोजना ने सामुदायिक संगठनों के माध्यम से आंगनवाडी केन्द्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराने की स्वीकृति मिलने के बाद जिले के सभी प्रखंडों में संचालित जीविका संकुल संघ के द्वारा सिलाई केंद्र की स्थापना कर दी गयी है।
साथ ही इन सिलाई केन्द्रों में सिलाई का कार्य करने हेतु संकुल संघ के द्वारा चयनित जीविका दीदियों का सात दिवसीय गैर आवासीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली जीविका दीदियों को बच्चों के शर्ट (फुल एवं हाफ), पैंट (फुल एवं हाफ) एवं स्कर्ट के सिलाई हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है |
इसके अंतर्गत तुरकौलिया प्रखंड के रानी लक्ष्मीबाई संकुल संघ, केसरिया प्रखंड के ज्योति संकुल संघ, चकिया प्रखंड के उपकार संकुल संघ, बंजरिया प्रखंड के संजीवनी संकुल संघ, सुगौली प्रखंड के दीपक संकुल संघ, मेहसी प्रखंड के माँ सरस्वती संकुल संघ, बनकटवा प्रखंड के रचना संकुल संघ सहित संग्रामपुर प्रखंड के मां भवानी संकुल संघ के अलावा सभी प्रखंडों में स्थानीय संकुल संघ के माध्यम से सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है |
प्रत्येक प्रशिक्षण के एक बैच में 25-25 दीदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है | प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षित दीदियां संकुल संघ के सिलाई केंद्र में सिलाई का कार्य कर अपनी आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ायेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार