Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर एसपी ने की कार्रवाई
हमीरपुर, 06 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बाढ़ के कारण यमुना और बेतवा नदियों के पुलों पर भारी वाहनों के निकलने पर रोक लगाए जाने के बावजूद एमपी के तीन ट्रकों के पुल पार करने पर चालान के एवज में चालकों से अवैध वसूली करने के मामले में बुधवार को ट्रैफिक सिपाही पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया में अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने ट्रैफिक सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया है।
गौरतलब है कि, राजस्थान व मध्य प्रदेश के बांधों से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी के कारण हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदियां उफना गई थी। बाढ़ को लेकर प्रशासन ने यमुना और बेतवा नदी के पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई थी। बुधवार को यमुना पुल से तीन ट्रकों के निकलने पर तैनात एक ट्रैफिक सिपाही ने बुधवार को ट्रकों की फोटो मोबाइल से ले ली। इसके बाद तीनों ट्रकों के चालकों को बुलवाकर चालान करने का भय दिखाकर पांच-पांच सौ रुपये की वसूली की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी डाँ.दीक्षा शर्मा ने ट्रैफिक सिपाही मोहसिम अली को लाइनहाजिर कर जांच के आदेश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा