Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई ,6 अगस्त (हि. स.) ।ठाणे नगर निगम के राम गणेश गडकरी रंगायतन भवन का नवीनीकरण अब अंतिम चरण में है। रंगायतन जल्द ही दर्शकों के लिए खुलेगा। इससे पहले, बुधवार को वरिष्ठ कलाकारों, निर्माताओं और पदाधिकारियों ने चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नवीनीकरण कार्य पर संतोष व्यक्त किया और जल्द से जल्द इस मंच पर प्रयोग करने की इच्छा व्यक्त की।
ठाणे नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी, अखिल भारतीय नाट्य परिषद के अध्यक्ष प्रशांत दामले, वरिष्ठ निर्माता एवं निर्देशक अशोक हांडे, निर्माता दिलीप जाधव, निर्माता प्रसाद कांबली, ठाणे के रंगकर्मियों, अभिनेता एवं निर्देशक मंगेश देसाई, निर्देशक विजू माने के साथ नाट्यशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त उमेश बिरारी, उपनगर अभियंता सुधीर गायकवाड़, शुभांगी केसवानी, कार्यपालक अभियंता भगवान शिंदे आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर गडकरी रंगायतन में मंच, बैठक व्यवस्था, ध्वनि व्यवस्था, स्क्रीन, मंच के पीछे का भाग, सेट लाने की व्यवस्था और शौचालय के कार्यों का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था का निर्णय सराहनीय है। साथ ही, आज के निरीक्षण में यह सुझाव दिया गया कि नाट्यशाला के भूतल पर नाटक देखने आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने की व्यवस्था भी की जाए। साथ ही, पार्किंग व्यवस्था, रिहर्सल हॉल, टिकट खिड़की और नाटक के बोर्ड प्रदर्शित करने के स्थान का भी निरीक्षण किया गया। अ. भा. मराठी नाट्य गृह के अध्यक्ष प्रशांत दामले आज के निरीक्षण में प्रकाश व्यवस्था के संबंध में कुछ सुझाव दिए गए हैं। शेष नवीनीकरण कार्य भी अच्छी तरह से किया गया है। संरचना आकर्षक हो गई है। अब प्रयोग के रंग जल्दी से भरे जाने चाहिए।
जबकि वरिष्ठ निर्माता एवं निर्देशक अशोक हांडे ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि पहले निरीक्षण के दौरान दिए गए सुझावों पर उचित रूप से अमल किया गया है। जबकि निर्माता प्रसाद कांबली और अभिनेता मंगेश देसाई ने इसे बेहतरीन बताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा