बीमारी से आजीज आकर युवक ने तालाब में कूद कर दी जान
शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस


दुमका, 6 अगस्त (हि.स.)। बीमारी और आर्थिक तंगी से तंग आकर फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत युवक (35) ने शहर के बड़ा बांध तालाब में कूदकर जान दे दी है। यह घटना मंगलवार की देर रात में घटी।

बुधवार की सुबह में नगर थाना की पुलिस ने शव को तालाब से निकाला और उसकी पहचान की। मृतक दीपक दास शहर के रसिकपुर दासपाड़ा का निवासी था। वह कई दिनों से बीमार चल रहा था और इलाज के लिए फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती था। अस्पताल में उसके साथ उसकी बुढ़ी मां भी साथ में थी। रात को वह अचानक अस्पताल के वार्ड से निकल गया। बुढ़ी मां को नींद लग गई थी। सुबह में जब बुढ़ी मां की नींद खुली तो देखा कि बेड में बेटा सोया हुआ नहीं है। खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चला। कुछ देर के बाद स्थानीय लोगों की नजर तालाब में छपलाए शव को देखा और नगर थाना की पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस शव को तालाब से निकलवाया। शव तालाब में निकालने के बाद मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे तो देखा कि दीपक का ही शव पड़ा हुआ है। यह देख परिजन दंग रह गए।

पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि युवक की शादी नहीं हुई थी। वह जूते-चप्पल की मरम्मति कर किसी तरह से अपना और बुढ़ी मां का पेट पाला करता था। युवक की मौत से बुढ़ी मां अकेली हो गई। परिजनों का कहना है कि अब उसकी बुढ़ी मां का देखभाल कौन करेगा और उसकी जिंदगी कैसे कटेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार