Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा , 6 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित होने वाली हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रम को लेकर जिला कार्यालय मे बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पं दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
प्रदेश सह कोषाध्यक्ष नितिन अभिषेक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रवाद की भावना को लेकर अनेको कार्यक्रम करते हैं। इसमें तिरंगा यात्रा भी शामिल है। इस अभियान के जरिए जनता को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया यह बताना है
जिला प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि भाजपा द्वारा 10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा आयोजित होगी। 12 से 14 अगस्त तक शहीद स्मारकों, प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों, प्रतिष्ठानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा फहराने का आग्रह किया जाएगा
जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में भी सभी कार्यकर्ताओं को लगना है और इस अभियान को सफल बनाना है। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को पार्टी विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाएगी। हम सभी कार्यकर्ताओ को भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को लोगो को बताने का प्रयास करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन