Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल के कक्षा आठवीं की नाबालिग छात्रा से तीन दोस्तों पर तीन महीनों तक दुष्कर्म करने का आरोप है। मामले का खुलासा स्कूल में गुड टच बैड टच की जानकारी देने के बाद हुई। पीड़िता ने एक वर्ष बाद अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना की जानकारी शिक्षिका को दी। जिसके बाद शिक्षिका ने बाल संरक्षण विभाग को इसकी जानकारी दे दी है। पूरा मामला चांदनी थाना क्षेत्र का है।
बाल संरक्षण विभाग की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है। जहां शून्य में अपराध कायम किया गया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने जांच टीम का गठित कर जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद यह मामला और स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस आरोपितों की पतासाजी में जुट गई है।
चांदनी थाना प्रभारी प्रदीप सीदार ने आज हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि, इस मामले धारा 376 और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय