Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। नगर विकास एवं प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में बाढ़ और वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
प्रभारी मंत्री ने जनपद में बाढ़ और अतिवृष्टि की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। कुछ स्थानों पर जलभराव है, लेकिन अभी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए गोताखोर, राहत सामग्री और अन्य संसाधनों की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली गई है।
सिंचाई विभाग के साथ समन्वय कर कार्य किया जा रहा है। अतिवृष्टि से प्रभावित घरों के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रभारी मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं में रोग प्रसार रोकने के लिए टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में पहले से ही टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़कों पर जलजमाव की स्थिति में जलनिकासी की व्यवस्था करने और सड़कों की त्वरित मरम्मत कराने के निर्देश दिए। सभी अधिशासी अधिकारियों को गड्ढा मुक्त और नालियों को ढकने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने बिजली के तारों और खंभों की जांच करने, जर्जर तारों को बदलने और ट्रांसफार्मर जलने पर तुरंत बदलने के निर्देश दिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी लेते हुए उन्होंने कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने स्वदेशी अथवा लोकल फॉर वोकल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन हेतु लोगों को जागरूक करें। आगामी त्योहारों में स्थानीय स्तर पर बनी वस्तुओं को खरीदें जिससे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले।
प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनपद में बाढ़ जैसी कोई समस्या नहीं है। जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त हैं । जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिये पूरी तैयारी है। हालांकि सन 1980 के बाद जनपद में आज तक बाढ़ नहीं आई है।नदी के तटवर्ती इलाकों में पानी घुस गया है उसके लिए सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त कर दिया गया है।
उन्होंने समस्त जनपद वासियों को आगामी त्योहारों तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सम्मानपूर्वक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित करें। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने मंत्री को आश्वस्त कराया कि उनके दिए गए दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव