Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। इसके चलते लोग उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आने लगे है। बुधवार को आधा दर्जन शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के डग में 22 मिलीमीटर दर्ज की गई। फिलहाल आगामी सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को झालावाड़, बारां, अलवर, बांसवाड़ा, उदयपुर सहित कुछ अन्य स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 2 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने और 8 अगस्त से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में आगामी 2 दिन मेघगर्जन के साथ छुटपुट स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश होने व 8 अगस्त में कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 4 दिन भारी बारिश की संभावना काफी कम है। बीसलपुर बांध से जुलाई माह में पानी निकासी का बना रिकॉर्ड बरसात का दौर मंद पडऩे से बांधों में पानी की आवक धीमी पड़ गई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश का कोई भी बांध लबालब नहीं हुआ। बीसलपुर बांध का एक गेट 0.25 मीटर (गेट-9) खोलकर 1,503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध में पानी की आवक नहीं होने के कारण किसी भी समय गेट बंद किया जा सकता है। वर्तमान में त्रिवेणी नदी तीन मीटर पर बह रही है। बीसलपुर बांध ने इस बार जुलाई महीने में पानी निकासी का नया रिकॉर्ड बनाया है। 21 साल में पहली बार जुलाई में सबसे अधिक पानी की निकासी की गई है। बांध से जुलाई में ही 21 टीएमसी पानी डाउनस्ट्रीम में छोड़ा गया, जबकि इस मानसून सीजन में अब तक कुल 24 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है। इसमें से दो साल की पेयजल आपूर्ति के बराबर पानी पहले ही छोड़ा जा चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश