Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 06 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कंपनी बाग़ स्थित चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के वस्त्र एवं परिधान विभाग द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी बुधवार को सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. सीमा सोनकर ने दी।
अधिष्ठाता डॉ. सीमा सोनकर ने बताया कि विभाग की छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के रंगों को आधार बनाते हुए विभिन्न वस्त्र सामग्रियों पर फैब्रिक पेंटिंग एवं कढ़ाई (एम्बुरोइडेरी) के माध्यम से सुंदर सजावट की। छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और देशभक्ति भावना को दर्शाते हुए तिरंगे के रंगों से प्रेरित डिज़ाइनों द्वारा विभिन्न वस्तुओं को सजाया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण अत्यंत उत्साहवर्धक और देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रप्रेम, रचनात्मकता एवं सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का सुंदर संगम रहा, जो छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उनकी कलात्मक क्षमता को भी उजागर करता है।
इस मौके पर वस्त्र एवं परिधान विभाग की प्रभारी डॉ. अर्चना सिंह तथा डॉ. एकता शर्मा, डॉ. ऋतु पांडे, डॉ. इति दुबे तथा महाविद्यालय के अन्य विभागों के शिक्षकगण डॉ. रश्मि सिंह, डॉ विनीता सिंह, डॉ . संघमित्रा महापात्र भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद