मह‍िला की डंडे से पीटकर हत्या करने वाला प्रेमी युवक गिरफ्तार
हत्‍यारा प्रेमी गि‍रफ्तार


रायपुर, 6 अगस्‍त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में बीते द‍िनों एक मह‍िला की हत्या करने वाला प्रेमी युवक तरूण दास मानिकपुरी को पुलिस ने बुधवार को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। आरोप‍ित के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 332/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

तिल्दा नेवरा थाना पुलिस ने बताया क‍ि, बीते 5 अगस्‍त को रूपेन्द्र निर्मलकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, उसकी बुआ छीता निर्मलकर की किसी ने हत्‍या कर खाट पर सुला द‍िया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव काे पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में छीता निर्मलकर की मृत्यु सिर में चोट पहुंचाने व गला दबाने के कारण मौत होना बताया गया। हत्या की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोप‍ित की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन में पता चला कि, तिल्दा नेवरा निवासी तरूण दास मानिकपुरी का मृतका के घर आना-जाना था तथा अंतिम बार उसे मृतका के घर से बाहर जाते देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तरूण दास मानिकपुरी की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोप‍ित द्वारा हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

पूछताछ में आरोप‍ित तरूण दास मानिकपुरी ने बताया कि, उसका मृतका के घर आना-जाना था तथा उनके मध्य प्रेम संबंध था। घटना 4 अगस्‍त की रात्रि आरोप‍ित मृतका के घर गया था तथा दोनों के मध्य प्रेम संबंध की बात को लेकर विवाद हुआ तथा विवाद अत्यधिक बढ़ जाने से आरोप‍ित आवेश में आकर पास पड़े लकड़ी के बत्ता से मृतका छीता बाई के सिर पर मारा जिससे वह बेहोश गयी इसके बाद अपने हाथों से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया तथा वहां से चला गया। आरोप‍ित तरूण दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लड़की का बत्ता जब्‍त कर आरोप‍ित के विरूद्ध कार्रवाई किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर