Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 6 अगस्त (हि.सं.)। लुधियाना के नाइन एयरफोर्स स्टेशन में परेड के दौरान अटैक पड़ने से मृत वायुसेना के हवलदार का बुधवार काे गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर सदर विधायक सहित सैकड़ों की तादाद में गणमान्य व ग्रामीण मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कुंडौरा गांव निवासी राजेश कुमार यादव सेना में हवलदार पद पर लुधियाना में तैनात थे। गत 4 अगस्त को लुधियाना के नाइन एयर फोर्स स्टेशन पर सुबह परेड के दौरान वह बेहोश होकर गिर गए थे। साथी सैनिकाें ने उनकाे आर्मी हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद हवलदार का शव कुंडाैरा गांव पहुंचा। यहां झांसी 20-1 यूनिट के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत भारद्वाज के नेतृत्व में आई सेना की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी। इसके बाद हाईवे किनारे स्थित मोक्ष धाम में हवलदार राजेश का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उसके बड़े बेटे हिमांशु यादव ने दी।
अंतिम संस्कार के दौरान सदर विधायक डाॅ. मनोज कुमार प्रजापति, पूर्व मंत्री बादशाह सिंह, ब्लाक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख शुभकरण सिंह परिहार, सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान, पूर्व जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, संजय सिंह यादव, भाजपा नेता शिवप्रकाश सिंह सेंगर, गणेश यादव, लक्ष्मीरतन साहू, प्रधान आसाराम प्रजापति, पंकज सिंह तोमर, आशीष सचान, पूर्व प्रधान अवधेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि अरविंद प्रताप यादव, मुन्नीलाल निषाद, नंदकिशोर शिवहरे, राजेश सविता, घनश्याम साहू आदि सैकड़ों गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे। शव यात्रा शुरू होने पर ग्रामीणों ने राजेश कुमार यादव अमर रहे, भारत माता की जय के गगन भेदी नारे लगाए।
मृत वायुसेना के हवलदार अपने पीछे पत्नी रंजीता, पुत्र हिमांशु एवं प्रांशु तथा भाई कमल सिंह को छोड़ गया है। राजेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई दृगपाल सिंह यादव के अलावा माता-पिता की मौत हो चुकी है। हवलदार राजेश कुमार यादव की पत्नी रंजीता ने कहा कि मुझे पति की शहादत पर गर्व है। पति के बाद अपने पुत्रों को भी देश सेवा के लिए भेजने की इच्छा रखती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा