सिरोहबगड़, खांकरा, नरकोटा में पांच घंटे तक बंद रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग
सिरोहबगड़, खांकरा, नरकोटा में पांच घंटे तक बंद रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग


रुद्रप्रयाग, 6 अगस्त (हि.स.)। दो दिन की बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग सिरोहबगड़, खांकरा, नरकोटा में भारी भूस्खलन से पांच घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। यहां हाईवे पर मलबा के ढेर लगे रहे, जिसे साफ करने के लिए दो से तीन जेसीबी लगाये गये। इस दौरान भी पहाड़ी से बार-बार पत्थर गिरते रहे।

उधर, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड और कुंड-ऊखीमठ-गोपेश्वर राजमार्ग भी कई जगहों पर बाधित रहा। वहीं, आठ से अधिक संपर्क मार्ग भी बंद पड़े हैं। मंगलवार देर शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार तड़के तक रही, जिससे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे श्रीनगर से नरकोटा के बीच जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिरे। वहीं, कई जगहों पर पेड़ भी टूटे थे, जिन्हें हटाया गया। वहीं, सिरोहबगड, खांकरा के समीप भुमरागढ़ और नरकोटा में पहाड़ी से टनों पत्थर गिरने से हाईवे बंद रहा।

यहां पर एनएच व कार्यदायी संस्था द्वारा दो जेसीब व एक डोजर से प्रभावित क्षेत्रों में मलबा साफ किया गया और साढ़े ११.३० बजे हाईवे पर यातायात बहाल हो पाया। नरकोटा में सम्राट होटल के समीप पहाड़ी से निरंतर पत्थर गिरने के कारण एनएच द्वारा डंपिंग जोन से अस्थायी सड़क बनाकर वाहनों का संचालन किया गया। उधर, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में बंद रहा। इधर, डुंगरीपंथ-खेड़ाखाल मेाटर मार्ग भी जगह-जगह पत्थर व मलबा गिरने से बंद रहा। जिले में आठ संपर्क मोटर मार्ग अवरूद्ध हो रखे हैं।

एनएच के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे ने बताया कि हाईवे पर भूस्खलन जोन पर यातायात कम से कम समय के लिए बाधित हो, इसके हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जगह-जगह पर पत्थर गिरने से कई बार मलबा सफाई के कार्य में खासी दिक्कतें हो रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति