Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
— बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की,बच्चों को दिया बिस्कुट, चॉकलेट
वाराणसी,06 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में महापौर अशोक तिवारी के साथ बुधवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जल पुलिस के मोटर बाेट से बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। महापौर और जिलाधिकारी ने हरिश्चंद्र घाट, हर्षद घाट, रविदास घाट, सामने घाट, ज्ञान प्रवाह आदि प्रभावित क्षेत्रों में तूफानी दौरा कर बाढ़ राहत के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराए जाने के साथ ही उनकी समस्याओं के बारे में भी उनसे वार्तालाप की। तथा लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। यथासंभव सहयोग उन्हें उपलब्ध कराया गया है और आवश्यकतानुसार उन्हें उपलब्ध कराया भी जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी लाउड हेलर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अपने जन-धन की सुरक्षा करने तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति में सूचना दिए जाने की अपील कर रहे थे। इस दौरान महापौर एवं जिलाधिकारी ने छोटे-छोटे बच्चों को बिस्कुट, चॉकलेट आदि भी उपलब्ध कराए। महापौर और जिलाधिकारी ने काशी इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आकर वहां से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया तथा कंट्रोल रूम के लोगों को निर्देशित किया कि वह पूरी तरह चौकन्ना रहकर 24 घंटे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पर नजर रखें तथा सूचनाये संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराते रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी