64 करोड़ की कर चोरी मामले में असम सरकार ने कंपनी से वसूले 7.5 करोड़ रुपये
64 करोड़ की कर चोरी मामले में असम सरकार ने कंपनी से वसूले 7.5 करोड़ रुपये


गुवाहाटी, 06 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा स्थित एक निर्माण कंपनी कर चोरी से बच नहीं पाई। बुधवार को असम सरकार ने 'कालूवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड' नामक एक निर्माण कंपनी से 7.5 करोड़ वसूले। यह कंपनी ऊपरी असम के धेमाजी से अरुणाचल प्रदेश तक चार लेन वाली सड़क का निर्माण कार्य कर रही है। प्रारंभिक जांच में लगभग 64 करोड़ की कर चोरी की जानकारी मिली है।

बुधवार को जांच अधिकारी दल के एक सदस्य को बताया कि असम सरकार के संबंधित विभाग की 12 सदस्यीय टीम 'कालूवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड' के खिलाफ लगाए गए कर चोरी के आरोपों की छह दिनों से जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि जांच में अब तक लगभग 64 करोड़ की कर चोरी की जानकारी मिली है।

जांच अधिकारी ने कहा, सत्यापन प्रक्रिया के दौरान निर्माण कंपनी के जीएसटी प्रोफाइल में कई विसंगतियां पाई गईं। कंपनी के अधिकारी विसंगतियों का पर्याप्त कारण नहीं बता सके। परिणामस्वरूप, तत्काल और प्रभावी उपाय के रूप में 7.5 करोड़ की वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि कर चोरी की कुल राशि का पता लगाने के लिए जांच जारी है। -----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय