अजमेर में प्रतियोगी परीक्षा की छात्रा ने सब इंस्पेक्टर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
अजमेर में प्रतियोगी परीक्षा की छात्रा ने सब इंस्पेक्टर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप


शादी का झांसा, अश्लील फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल और झूठे केस में फंसाने की धमकी का आरोप

अजमेर, 6 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान के अजमेर शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 वर्षीय एक छात्रा ने दिल्ली पुलिस में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर क्लॉक टावर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत में आरोपित को उत्तर प्रदेश में पदस्थापित पुलिसकर्मी बताया गया है।

सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, होटल में किया रेप

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2025 में उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से पहचान हुई, जिसने खुद को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर बताया। दोनों के बीच लगातार बातचीत हुई और युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा।

इसके बाद दोनों अजमेर में एक होटल में मिले, जहां आरोपित ने पहले अश्लील हरकतें कीं और बाद में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध किया और जाने की कोशिश की, तो आरोपित ने माफी मांगकर बहलाया, लेकिन बाद में अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।

पुलिस पद का दुरुपयोग और धमकियां

पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने खुद को पुलिस में कार्यरत बताते हुए अपने पद का रौब दिखाया और कहा कि वह उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा सकता है। पीड़िता के अनुसार, आरोपित के परिवार ने भी शादी से इनकार कर दिया। वर्तमान में आरोपित नोएडा (उत्तर प्रदेश) में पदस्थापित बताया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि तथ्यों की जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष