Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 6 अगस्त (हि.स.)। समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट कि ओर से आदिवासी दिवस के पूर्व उलगुलान कार्यक्रम के तहत बुधवार को कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड के 200 विद्यार्थियों ने जनजातीय संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण किया।
इस अवसर पर बच्चों ने भ्रमण दो मिनट का मौन रखकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में शिबू सोरेन ने ही इस जनजातीय संग्रहालय की स्थापना की थी।
वहीं विद्यार्थियों ने यहां भ्रमण कर झारखंड के 32 जनजातीय समाज की विस्तृत जानकारियों को संग्रह किया और उनकी सभ्यता संस्कृति और इतिहास को भी नजदीक से देखा।
विद्यार्थियों ने यहां दुर्लभ वस्तुएं, सहित अलग-अलग जनजातियों के मॉडल, आदिवासियों का रहन-सहन पहनावा, बोली और उनकी ओर से किए गए कार्यों को भी पढ़ा और जाना।
विद्यार्थियों ने सभी मूर्तियों के मॉडल के माध्यम से प्राचीन काल से अब तक के पूरे जीवन यात्रा को समझा और जाना। वहीं विद्यार्थियों ने कांस्य युग से आधुनिक युग के पारम्परिक हथियार, खान-पान से रु-ब-रु होने का मौका मिला। यही नहीं प्राचीन काल के आभूषण, वाद्ययंत्र और हस्तशिल्प और हथियार को भी देखा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल कि प्राचार्या प्रेमलता कुमारी, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, मंजुला बेरा, रश्मि प्रसाद, निहारिका निर्मल सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak