साइबर अपराध पर छात्रों को किया जागरूक
साइबर अपराध पर छात्रों को किया जागरूक


जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। अपने सतत आउटरीच और जन-जागरूकता प्रयासों के तहत भारतीय सेना ने हरनी हायर सेकेंडरी स्कूल में साइबर अपराध पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान आयोजित किया। इस सत्र में 144 छात्रों और 7 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। व्याख्यान का उद्देश्य छात्रों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित व जिम्मेदार

उपयोग के प्रति जागरूक करना था। डिजिटल दुनिया में बढ़ते खतरों और ऑनलाइन सतर्कता की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया। छात्रों को हैकिंग, साइबर धोखाधड़ी, ऑनलाइन घोटालों, सोशल मीडिया के दुरुपयोग और झूठी सूचनाओं के प्रसार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में विस्तार से बताया गया।

सैनिकों ने समझाया कि कैसे साइबर अपराधी नकली मैसेज, लिंक और ऑफर्स के माध्यम से लोगों को धोखा देते हैं। छात्रों को यह भी सिखाया गया कि वे कभी भी अपने पासवर्ड या व्यक्तिगत जानकारी अजनबियों से साझा न करें। स्वयं को साइबर अपराध से सुरक्षित रखने के लिए आसान और प्रभावी उपायों को उम्र के अनुसार सरल भाषा में समझाया गया।

सत्र अत्यंत संवादात्मक रहा, जिसमें छात्रों ने उत्सुकता के साथ भाग लिया और अनेक सार्थक प्रश्न पूछे। स्कूल प्रशासन ने भारतीय सेना के इस प्रयास की सराहना की, जो युवाओं को साइबर सुरक्षा के प्रति सजग बनाकर एक अधिक सुरक्षित और जागरूक डिजिटल समाज के निर्माण में योगदान दे रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा