ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक नशे की अदालत का मंचन
ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक नशे की अदालत का मंचन


जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत और 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व गतिविधियों के रूप में, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कैनाल रोड, जम्मू की एनसीओआरडी कमेटी ने एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक नशे की अदालत का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. ज्योति परिहार के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।

इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य छात्रों और आम जनता को नशे की लत के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ, नशा-मुक्त जीवन के महत्व को रेखांकित करना था। छात्रों ने अपनी दमदार प्रस्तुति और कहानी के माध्यम से नशे के सामाजिक और कानूनी परिणामों को प्रभावी ढंग से दर्शाया, साथ ही पुनर्वास, सामुदायिक सहयोग और सामूहिक जिम्मेदारी की अहम भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

डॉ. ज्योति परिहार ने एनसीओआरडी कमेटी और छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक चेतना फैलाना और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाना शिक्षा का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रति कॉलेज की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रो. रमज़ान अली (एनसीओआरडी कमेटी संयोजक), प्रो. रूपा कुमारी, डॉ. शालिनी शर्मा और डॉ. अम्बिका कुमारी की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. सुनंदा रानी, प्रो. अनुराधा चौधरी, डॉ. सुषमा बाला और डॉ. शालू जसरोतिया की उपस्थिति ने छात्रों का उत्साह और भी बढ़ाया

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा