Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अंबिकापुर, 6 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में 7 और 8 अगस्त को आयोजित हो रही पहली सीनियर फास्ट फाइव नेटबॉल स्टेट चैंपियनशिप (महिला/पुरुष) 2025 में सरगुजा जिले के 19 होनहार खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सरगुजा के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से जिले का गौरव बढ़ाने को तैयार हैं।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से आयुष कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, अमन ठाकुर, ऋतिक राज गुप्ता, कार्तिकेय कुमार सिंह, सर्वेश दुबे और आयुष्मान यादव शामिल होंगे, वहीं महिला वर्ग से खुशबू गुप्ता, दिव्यांशी सिंह, नंदिनी, सृष्टि, संजना मिंज, सिमरन भगत, नैन्सी बिंद, रुद्राक्षी जैन, प्रतिक्षा गुप्ता, रजनीकांत, आयुषी और तान्या चयनित हुई हैं। सभी खिलाड़ी सरगुजा नेटबॉल संघ की ओर से चयनित किए गए हैं।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सरगुजा के खिलाड़ी निरंतर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर चयन का अवसर मिलेगा, जिससे उनके करियर को नई दिशा मिल सकती है।
वहीं संघ की ओर से छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर से आग्रह किया गया है कि सरगुजा में नेटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भविष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन इसी जिले में किया जाए।
इस अवसर पर निशांत सिंह गोल्डी, संघ के सचिव रजत सिंह, सुनैना जायसवाल और आबिद हुसैन ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह