Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। रामानुजगंज थाना परिसर में भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन से पहले थाना प्रभारी और थाने में पदस्थ पुलिस के जवानों की कलाईयों पर बहनों ने राखी बांधी और पुलिस जवानों के सुरक्षा की कामना की।
पुलिस के जवान सदैव समाज के बीच रहकर सेवा करते हैं। त्यौहार के समय भी पुलिस के जवान अपने घर परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी निभाते हैं ऐसे पुलिस कर्मियों की कलाईयों पर बहनों ने राखियां बांधकर शुभकामनायें दी।
इस दौरान भाजपा जिला मंत्री शर्मीला गुप्ता, तारावती सिंह और प्रेमलता जायसवाल ने थाना प्रभारी निरीक्षक अजय साहू उप निरीक्षक कृपादान लकड़ा सहायक उप निरीक्षक शिव शरण पैकरा प्रधान आरक्षक विजय गुप्ता सहित थाने के अन्य स्टाफ पुलिसकर्मी को राखी बांधी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय