Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 06 अगस्त (हि.स.)। पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल ने अन्य वर्षों की तरह तारकेश्वर में आयोजित हो रहे श्रावणी मेला-2025 के दौरान बेहतर भीड़ प्रबंधन कौशल का प्रदर्शन करते हुए यात्री सुविधा के लिए एक अनुकरणीय प्रतिबद्धता दिखाई है।
बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया कि इस वर्ष, पिछले चार सप्ताहों में व्यस्त दिनों अर्थात् रविवार और सोमवार को कुल यात्री संख्या 592230 दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष के इसी दिनों की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है। यात्री संतुष्टि बढ़ाने पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए, हावड़ा मंडल ने तारकेश्वर स्टेशन पर श्रद्धालुओं की आमद को प्रबंधित करने के लिए व्यापक संसाधनों का उपयोग किया है और इसमें अभूतपूर्व सफलता मिली है।
सोमवार, चार अगस्त, 2025 को, पूर्वी रेलवे के हावड़ा मंडल ने 115347 यात्रियों की संख्या दर्ज करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जो इस वर्ष अब तक का सबसे अधिक यात्री आंकड़ा है। इस बार हावड़ा मंडल ने नियमित ईएमयू सेवाओं के अलावा, तारकेश्वर में श्रावणी मेले के अवसर पर रिकॉर्ड संख्या में ईएमयू स्पेशल ट्रेनें यानी कुल 14 जोड़ी ट्रेनें चलाईं, जिनमें से पांच जोड़ी हावड़ा-तारकेश्वर-हावड़ा ईएमयू स्पेशल और नौ जोड़ी सेवड़ाफुली-तारकेश्वर-सोराफुली ईएमयू स्पेशल ट्रेनें हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय