शिवपुरीः अग्निवीर भर्ती रैली में जोर अजमा रहे हैं युवा
तीसरा दिन:टीकमगढ़-भिंड के 363 युवाओं ने दौड़ पूरी कर अगले चरण में की एंट्री


- तीसरा दिन: टीकमगढ़-भिंड के 363 युवाओं ने दौड़ पूरी कर अगले चरण में की एंट्री

शिवपुरी, 6 अगस्त (हि.स.)। शिवपुरी में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली का तीसरा दिन बुधवार को पूरा हुआ। इस दिन मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ और भिंड जिलों के कुल 720 युवाओं ने भाग लिया। इनमें से 363 युवक दौड़ की परीक्षा में सफल रहे। टीकमगढ़ से 331 और भिंड से 389 युवा भर्ती रैली में शामिल हुए। सभी ने मैदान में जोश, अनुशासन और ताकत का अच्छा प्रदर्शन किया। जो युवक दौड़ में सफल हुए हैं, उन्हें अब शारीरिक परीक्षा, दस्तावेजों की जांच और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।

यह भर्ती रैली शिवपुरी जिला प्रशासन और ग्वालियर सेना भर्ती कार्यालय के सहयोग से हो रही है। सेना अधिकारियों ने बताया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया बिल्कुल पारदर्शी और योग्यता के आधार पर की जा रही है। अधिकारियों ने युवाओं को चेतावनी दी है कि वे किसी भी दलाल या धोखेबाज के झांसे में न आएं। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया तकनीकी निगरानी में हो रही है ताकि पूरी तरह निष्पक्षता बनी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता