Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 6 अगस्त (हि.स.)। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों की सूचना आपदा कंट्रोल रूम में देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बच्चों की सुरक्षा व शिक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आपदा संभावित क्षेत्रों के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निकटवर्ती स्कूलों में शिफ्ट कर पढ़ाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
बुधवार को विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने महानिदेशालय में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालयों की जानकारी तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही,विभागीय स्तर पर एक टोल फ्री नम्बर को क्रियाशील कर सूचनाएं आदान-प्रदान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक को प्रत्येक जनपद में एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए ताकि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में विद्यालयों के संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।
मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को नदी-नालों और आपदा संभावित क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निकटवर्ती विद्यालयों में स्थानांतरित कर बच्चों के अध्ययन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दिव्यांग छात्रों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आने पाए,इसके लिये अलग से विशेष व्यवस्था करने के भी निर्देश बैठक में दिए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों के आसपास ही निवास करने के निर्देश दिए और इस दिशा में अधिकारियों को नियमों का कढ़ई से पालन करने को कहा।
बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा दिप्ती सिंह, निदेशक एस.सी.ई.आर.टी वंदना गर्ब्याल, निदेशक बेसिक अजय कुमार नौडियाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, अपर निदेशक एससीईआरटी पदमेन्द्र सकलानी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार