वाहन मालिकों की हड़ताल पर उपायुक्‍त ने दिया समाधान का आश्वासन
विधायक सरयू राय


पूर्वी सिंहभूम, 6 अगस्त (हि.स.)। जिले में निर्माण सामग्री ढोने वाले छोटे वाहन मालिकों की ओर से की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बुधवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से फोन पर बातचीत की।

उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि इस समस्या का युक्तिपूर्ण और शीघ्र समाधान निकाला जाए ताकि आम नागरिकों और वाहन चालकों को राहत मिल सके।

उपायुक्त ने विधायक सरयू राय को आश्वस्त किया कि वे तीन दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान कर देंगे। फिलहाल वे शहर से बाहर हैं, लेकिन लौटते ही प्रशासनिक अधिकारियों और माइनिंग विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर पूरे मामले की समीक्षा करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि निर्माण कार्यों के लिए बालू की आपूर्ति की प्रक्रिया को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और आवश्यक जानकारी साझा की जाएगी। यदि जरूरत पड़ी, तो प्रक्रिया को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा ताकि कोई भ्रम की स्थिति न रहे।

सरयू राय ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने चार दिन पहले उपायुक्त से इस मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने एक बार फिर से इस मामले को उठाया, जिस पर उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा और किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक