समाजवादी पार्टी की आदत है आपदा में अवसर ढूंढना : संजय गुप्ता
भाजपा के प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्त की फाइल फोटो


प्रयागराज,06 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाढ़ को लेकर भारतीय पार्टी (भाजपा) नेताओं के खिलाफ लगाए गए विवादित पोस्टर पर बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कड़ा एतराज जताया है। उन्हाेंने करारा प्रहार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की आदत है आपदा में अवसर ढूंढना। विवादों में रहने के आदी हो गए हैं सपाई। भाजपा कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सभी बाढ़ राहत कैंपों प्रभावित इलाकों में सक्रिय हैं।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर, विधायक लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों कैंपों में पहुंच रहे हैं। अभी दो दिन पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वयं राहत कैंपों व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। बाढ़ पीड़ितों को डिप्टी सीएम ने स्वयं राहत सामग्री वितरित की और अधिकारियों को व्यवस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बराबर राहत कैंपों में पहुंचकर भोजन आदि की व्यवस्था व गुणवत्ता पर नजर रख रहे हैं। वहीं अपने माध्यम से भी बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहे हैं। पांच अगस्त को ऋषिकुल इंटर कॉलेज व बीएचएस में बने राहत शिविर में 250–250 भोजन पैकेट व फल का वितरण किया गया। पांच–पांच भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी राहत कैंपों, प्रभावित क्षेत्रों में लगाई गई हैं। सपाइयों को पोस्टर लगाने के अलावा कोई काम नहीं। प्राकृतिक आपदा कोई रोक नहीं सकता, लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग आपदा में जनता के साथ खड़े होने के बजाए सरकार के खिलाफ खड़े होते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल