खरखौदा के बाद जींद में बनेगी हरियाणा की दूसरी सबसे बड़ी आईएमटी: देवेंद्र अत्री
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।


जींद, 6 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश की सबसे बड़ी आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप) की घोषणा पर भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री बुधवार को उचाना के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह पहुंचे। यहां विधायक देवेंद्र अत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि खरखौदा के बाद यह हरियाणा की दूसरी सबसे बड़ी आईएमटी होगी। यह 12 हजार एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाएगी।

हरियाणा सरकार ने राज्य में पांच नई आईएमटी बनाने की घोषणा की है। जींद में बनने वाली यह आईएमटी मध्य हरियाणा की पहली आईएमटी होगी। उचाना हलके के नगूरां, हसनपुर, दिल्लूवाला, खांडा, अलेवा और गोहियां गांव परियोजना में शामिल होंगे। जमीन देने के इच्छुक किसान हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम एचएसआईआईडीसीद्ध के ई.भूमि पोर्टल पर 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मुद्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि आज युवाओं को रोजगार की जरूरत है।

यहां फैक्ट्रियां आने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। किसानों को भी इसका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां आईएमटी हैए वहां जमीन के दाम आसमान छू रहे हैं। भाजपा सरकार निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना 2047 तक पूरा होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार भी व्यक्त किया है। विधायक ने अपराध नियंत्रण पर भी बात की। उन्होंने कहा कि क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम सुझाने में हरियाणा पुलिस नंबर वन पर है। हरियाणा पुलिस पिछले 20 महीनों में 17 बार राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की रैंकिंग में पहले स्थान पर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान को दोहराते हुए कहा कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दें।

विधायक ने कहा कि हमारी सरकार किसी की जमीन नहीं हड़पती है। किसान अपनी जमीन सहमति से बाजार भाव से जमीन देगा किसान की सहमति से जमीन सरकार लेती है। पहले की सरकारों की तरह जमीन नहीं हड़पी जाएगी। पहले जो यहां से विधायक बनने वो खुद को मुख्यमंत्री से कम नहीं आंकते थे। लोगों से बातचीत नहीं करते थे। उचाना हलके से आम परिवार के बेटे को विधानसभा भेजा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा