Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लोहरदगा, 6 अगस्त (हि.स.)। डीसी डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सहकारिता विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से जिले के लैम्प्स में संसाधन की कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी पंचायतों में स्थित गोदामों की स्थिति की चर्चा की गई। साथ ही मानक के अनुरूप अर्हता वाले लैम्पस को बीज लाइसेंस जल्द से जल्द उपलब्ध कराने और शेष पंचायतो में जल्द से जल्द लैम्प्स गोदाम खोले जाने तथा प्रशिक्षण देकर बीज वितरण लाइसेंस देने का निर्देश दिया।
बैठक में जिले में छोटे-छोटे गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए भी कहा गया। जिला में अधिक से अधिक दुध का उत्पादन हो इसके लिए डेयरी प्रोडक्शन यूनिट खोले जाने के लिए गव्य विकास पदाधिकारी को डीसी ने निर्देश दिया।
साथ ही गाय उपलब्ध कराकर डेयरी यूनिट शुरू करने को कहा गया। इसमें सिर्फ दुग्ध ही नहीं, बटर, दही का भी उत्पादन हो। इससे जिलेवासियों को लाभ मिले और वे आर्थिक रूप से मजबूत बनें।
बैठक में डीसी ने नाबार्ड से टिम्बर और आम के पौधे की जगह नए पौधे जैसे नाशपाती, ड्रैगन फ्रूट और चाय के उत्पादन के लिए कहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर