साध्वी प्राची ने दी 'राखी जिहाद' को लेकर चेतावनी
साध्वी प्राची


बागपत, 6 अगस्त (हि.स.)। साध्वी प्राची ने रक्षाबंधन से पहले 'राखी जिहाद' को लेकर चिंता जताई है। बुधवार को बागपत पहुंचीं साध्वी ने कहा कि बाजार में चांद-सितारों वाली राखियां बिक रही हैं, जो कथित तौर पर जिहादियों द्वारा बनाई जा रही हैं। उन्होंने सनातन धर्म मानने वाली महिलाओं से अपील की है कि वे ऐसी राखियां न खरीदें और खासकर मुस्लिम दुकानदारों से राखी न लें। उन्होंने कहा कि लव जिहाद और लैंड जिहाद के बाद अब 'राखी जिहाद' भी फैलाया जा रहा है। रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार को शुद्ध रूप में मनाने की सलाह दी। साध्वी प्राची ने कहा है कि उनको एक वीडियो मिली है जिसमें चांद तारे लगाकर राखी बनाई जा रही है। साध्वी प्राची ने रक्षाबंधन पर हिन्दू दुकानदारों से ही सामान खरीदने की अपील की है। उनके बयान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।

उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जो लोग हिन्दू ओर उनके धर्म ग्रन्थों पर प्रश्नचिन्ह लगाते है उनको थप्पड़ नहीं जूतों से स्वागत होना चाहिये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी