सेना व पुलिस के अधिकारी व जवानों को पहनाई रुद्राक्ष व पिरूल से बनी राखी
सेना व पुलिस के अधिकारी व जवानों को पहनाई रुद्राक्ष व पिरूल से बनी राखी


रुद्रप्रयाग, 6 अगस्त (हि.स.)। आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत सैनिक रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वय सहायता समूह की महिलाओं ने रुद्राक्ष व पिरूल से तैयार की गई राखियां सेना व पुलिस अधिकारी-जवानों के साथ अन्य विभागीय अधिकारियों की कलाई पर बांधी।

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हरियाली स्वायत्त सहकारी समिति रतूड़ा, जै रुद्रनाथ स्वायत्त सहकारी समिति जवाड़ी, प्रगति स्वायत्त सहकारी समिति चंद्रापुरी की महिलाओं ने ब्रह्मकुमारी आश्रम की बहनों के साथ पिरूल और रुद्राक्ष से बनी राखियों को सेना और पुलिस जवानों की कलाई पर बांधकर उनके स्वस्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने जवानों व अधिकारियों को स्थानीय उत्पादों से तैयार की गई मिठाई भी खिलाई। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वीर सैनिक और पुलिस जवान हमारी सीमा व आंतरिक सुरक्षा के लिए समर्पित रहते हैं।

उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहिन के पवित्र रिश्ते के साथ देशभक्ति और सेवा भाव की प्रेरणा देता है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल रक्षाबंधन पर्व की गरिमा बढ़ाता है, बल्कि समाज और सुरक्षा बलों के बीच मजबूत भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी है। इस मौके पर सेना के जेसीओ देवी लाल, सीओ प्रबोध घिल्डियाल, बीके भट्ट, डीटीओ राहुल चौबे, सीएओ लोकेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति