Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 06 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को रोडवेज बस की मोटरसाइकिल सवार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी काे राैंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम लगाया। तहसील प्रशासन व पुलिस ने समझा बुझाकर किसी तरह जाम को खुलवाकर आवागमन सुचारू करवाया।
मोहल्ला जहानपुर थाने के पीछे कस्बा बिंदकी निवासी अशफाक (58) काे रोडवेज बस ने आज कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खजुहा बकेवर मार्ग के शंकर नगर गांव के पास पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद नाराज लोगों ने शव को बीच रोड में रखकर जाम लगा दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लग रहा। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार अचिलेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार तथा भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया।
कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अशफाक तहसील बिंदकी के नजारत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात था। वह आज सुबह डाक लेकर बिंदकी से बकेवर की ओर जा रहा था, तभी राेडवेज बस की टक्कर में उसकी माैत हाे गई। रोडवेज बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार